Government of Maharashtra’s

ISMAIL YUSUF COLLEGE

of Arts, Science & Commerce

Image

Hindi

Image

About


हिन्दी भाषा और साहित्य मंडल        हिन्दी भाषा और साहित्य मंडल
  •       १९३० महाविद्यालय के प्रारंभ से ही कला शाखा और हिन्दी भाषा अध्ययन अध्यापन आरंभ हुआ l महाविद्यालय के स्वर्णमयी इतिहास में  हिन्दी विभाग का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है l
  •       हिन्दी विभाग में डॉ उषा इथापे ,वर्ष १९५७-१९६१ तक कार्यरत थी l डॉ माधव मोहोलकर जी ने हिन्दी विभागाध्यक्ष के साथ-साथ प्राचार्य पद का भी कार्यभार बखूबी संभाला l
  •       महाराष्ट्र शासन का महाविद्यालय होने से स्थानांतरित  होकर आए डॉ. श्यामसुंदर वर्मा और डॉ . केशव फालके जी ने भी हिन्दी विभाग प्रमुख का पद संभाला था l प्रा  सुमन शिरोड़कर जी ने हिन्दी अध्यापन के साथ-साथ एन सी सी का कार्यभार बखूबी संभाला था l विभाग प्रमुख प्रा सुधा उदेशी जी गहन अध्ययन और अनुशासन बद्धता के लिए विद्यार्थियों में प्रसिद्ध थी l नागपूर से आए डॉ. सरजूप्रसाद मिश्र जी हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे ,प्रो.हुबनाथ पांडेय जी ने  हिन्दी विभाग की गरिमा बढ़ाई जो बाद में मुंबई विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग मे नियुक्त हुए l
  •       हिन्दी साहित्य मंडल हर वर्ष विद्यार्थियों  के लिए विभिन्न प्रकार  के कार्यक्रम आयोजित करता है ,जिसका आरंभ ३१ जुलाई प्रेमचंद जयंती से होता  है l विद्यार्थियों के लेखन और भाषण कौशल को विकसित करने के लिए निबंधलेखन और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है l १४ सितंबर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर विविध  प्रतियोगिताओं का आयोजन कर  पुरस्कार वितरण किया जाता है l साथ ही विभिन्न महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिन्दी विभाग के विद्यार्थी सहभागी होकर पुरस्कार प्राप्त करते है l
  •       २०१४ से हिन्दी अनुसंधान केंद्र को मान्यता मिली l केंद्र से २०२१ में नीतू तातेड को पीएच. डी की उपाधि मिली l
  •       विभाग के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में  जैसे शिक्षा, मनोरंजन ,साहित्य आदि में  कार्यरत है और अपनी नई पहचान बना रहे है l

Vision

  • राष्ट्र और विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययन से मूल्य आधारित जीवन पद्धति के लिए प्रेरित करना, भाषिक कौशल्यों में स्तरीयता निर्माण करना.
  • छात्रों के व्यक्तित्व का परिचय उनकी भाषा से होता है, मौखिक,लिखित,साहित्यिक और प्रयोजनमूलक हिंदी के विविध कार्य क्षेत्रों से परिचित करके छात्रों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना.

Mission

  • हिन्दी विभाग छात्रों के भाषिक कौशल - श्रवण,पठन,भाषण और लेखन कौशल को स्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.  
  • छात्रों में  भाषिक क्षमताओं का विकास और भाषिक कौशलों का उपयोग करके व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित करना.       

Goal

  • तकनीक के इस युग में साहित्य के अध्ययन से छात्रों  के भीतर सवेदनशीलता को जागृत करना .  
Image

Latest News

  • No Latest News Available

Announcements

  • No Latest Announcement Available

Full-time Faculty